Palm oil price: इंटरनेशनल मार्केट में पाम ऑयल के भाव 6 महीनों के निचले स्तरों पर फिसल गए हैं। मलेशिया अब कह रहा है कि दाम अब Competitive हो गए हैं और अब मांग रुकने वाली नहीं है। इंडस्ट्री इस बात से कितना इत्तेफाक रखती है? इंटरनेशनल मार्केट में दाम 6 महीनों के नीचे फिसला है। पाम ऑयल के भाव 3911 रिंग्गित तक गिरा था । निचले स्तरों से पाम ऑयल की कीमतों में खरीदारी लौटी है। ग्लोबल टेंशन ने बाजार की चिंता बढ़ाई है। उत्पादन बढ़ने की संभावना ने भी फिर पाम ऑयल के दाम गिरे।
