मलेशिया में पाम ऑयल के दाम लगातार गिर रहे हैं और भाव 4 हफ्तों के नीचे पहुंच गए हैं। सवाल है कि क्या इसका फायदा आपको मिल रहा है, जवाब है नहीं। क्या कारण हैं इसके पीछे? पाम ऑयल 3550 रिंग्गित के नीचे आया है। भारत ने पाम ऑयल का इंपोर्ट घटाया है। EU ने पाम ऑयल का इंपोर्ट बैन किया है। मंदी की आशंका से पाम ऑयल घबराया है।