Chhath Puja 2022: Impact of Chhat Puja on Petrol-Diesel Price - आज छठ पूजा के दिन बिहार में पेट्रोल और डीजल थोड़ां महंगा हो गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र और झारखंड पेट्रोल व डीजल सस्ता हुआ है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश के महानगरों में रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। गुजरात में पेट्रोल 0.22 रुपये बढ़कर 96.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.23 रुपये महंगा होकर 92.19 रुपये पर आ गया है। हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 0.68 रुपये बढ़कर 95.74 रुपये और डीजल 0.58 रुपये महंगा होकर 81.99 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।
