Petrol Diesel Price 5 July: अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार चल रही है। पिछले 24 घंटे में क्रूड ऑयल के दामों में तेजी आई। ब्रेंट क्रूड की कीमत 3 डॉलर तक बढ़ गई। कच्चे तेल की कीमत 111 डॉलर से बढ़कर 114 डॉलर हो गई है। हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट पर इसका असर नहीं हुआ है। आज हफ्ते के दूसरे दिन 5 जुलाई को पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर रही। करीब डेढ़ महीने से दाम स्थिर बने हुए हैं। आइए जानते हैं बड़े शहरों में कितना है रेट..
