Petrol Diesel Price: सरकार ने घरेलू बाजार में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण पाने के लिए विंडफॉल टैक्स लगाया था, जिसे वह अब कम कर रही है। सरकार ने गैसोलीन (पेट्रोल) एक्सपोर्ट पर लगाई गई 6 रुपये प्रति लीटर की लेवी को खत्म कर दिया है। साथ ही सरकार ने डीजल और एविएशन फ्यूल के एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स में 2 रुपये प्रति लीटर घटाया है। सरकार के इस कदम से घरेलू बाजार में भी आम लोग राहत की उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और कटौती करेगी। हालांकि, आज कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट में आज कोई भी कटौती या बढ़ोतरी नहीं की है।