Get App

एक बार फिर कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? सरकार ने घटाया टैक्स, जानें आज क्या रहा रेट

सरकार ने घरेलू बाजार में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण पाने के लिए विंडफॉल टैक्स लगाया था, जिसे वह अब कम कर रही है। जानें इसका घरेलू बाजार पर क्या असर होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 20, 2022 पर 10:27 AM
एक बार फिर कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम? सरकार ने घटाया टैक्स, जानें आज क्या रहा रेट
सरकार ने डीजल और एविएशन फ्यूल के एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स में 2 रुपये प्रति लीटर घटाया है।

Petrol Diesel Price: सरकार ने घरेलू बाजार में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण पाने के लिए विंडफॉल टैक्स लगाया था, जिसे वह अब कम कर रही है। सरकार ने गैसोलीन (पेट्रोल) एक्सपोर्ट पर लगाई गई 6 रुपये प्रति लीटर की लेवी को खत्म कर दिया है। साथ ही सरकार ने  डीजल और एविएशन फ्यूल के एक्सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्स में 2 रुपये प्रति लीटर घटाया है। सरकार के इस कदम से घरेलू बाजार में भी आम लोग राहत की उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और कटौती करेगी। हालांकि, आज कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट में आज कोई भी कटौती या बढ़ोतरी नहीं की है।

ये हैं पेट्रोल डीजल के रेट

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर हैं। सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है। यहां पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर है।

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 89.62
कोलकाता 106.03 92.76
मुंबई 106.35 94.28
चेन्नई 102.63 94.24
नोएडा 96.79 89.96
लखनऊ 96.79 89.76
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें