भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर रोज सुबह ठीक 6 बजे अपडेट की जाती हैं। ये बदलाव तेल कंपनियों द्वारा 'डेली प्राइस रिवीजन सिस्टम' के अंतर्गत किए जाते हैं। इसका मकसद यह है कि उपभोक्ताओं को हर दिन के अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल बाजार और अन्य आर्थिक परिस्थितियों के अनुसार सबसे पारदर्शी और वास्तविक दरें मिल सकें। हालांकि पिछले कुछ महीनों से इन कीमतों में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है, फिर भी हर सुबह नई दरें घोषित की जाती हैं।