बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने लगा है। जहां कुछ दिन पहले तक लोगों को सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास हो रहा था, वहीं अब आसमान में घने बादल छा जाने से ठंडक और बढ़ गई है। कई जिलों में ठंडी हवाओं के साथ बादल दिनभर डेरा जमाए हुए हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम में इस अचानक बदलाव से लोगों को ठिठुरन का एहसास होने लगा है। वहीं, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले तीन दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में आंधी, बारिश और वज्रपात की स्थिति बन सकती है।
