Get App

Bihar Weather: बिहार में ठंड से पहले बरसने वाला है कहर! जानिए किन जिलों में ज्यादा खतरा

Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। आसमान में बादल छा गए हैं और ठंडी हवाओं ने सर्दी का एहसास बढ़ा दिया है। दिनभर धूप-छांव के बीच ठंड का असर साफ महसूस हो रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 9:57 AM
Bihar Weather: बिहार में ठंड से पहले बरसने वाला है कहर! जानिए किन जिलों में ज्यादा खतरा
Bihar Weather: 30 अक्टूबर को मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने लगा है। जहां कुछ दिन पहले तक लोगों को सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास हो रहा था, वहीं अब आसमान में घने बादल छा जाने से ठंडक और बढ़ गई है। कई जिलों में ठंडी हवाओं के साथ बादल दिनभर डेरा जमाए हुए हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम में इस अचानक बदलाव से लोगों को ठिठुरन का एहसास होने लगा है। वहीं, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले तीन दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में आंधी, बारिश और वज्रपात की स्थिति बन सकती है।

ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से उठे सिस्टम के असर से देखने को मिल रहा है, जिससे बिहार के कई इलाकों में एक बार फिर बारिश के आसार हैं।

बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान का असर

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान मोंथा (Cyclone Montha) का असर अब बिहार में भी दिखाई देने लगा है। इसके कारण दक्षिण बिहार, उत्तर बिहार और सीमांचल के कई जिलों में 29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें