Get App

Bihar Chunav 2025: दोस्ताना मुकाबला या अंदरूनी बगावत? बिहार की इन 12 सीटों पर महागठबंधन की पार्टियां आमने-सामने!

Bihar Elections 2025: महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, वामपंथी दल (CPI/CPI-ML) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) शामिल हैं। गठबंधन को कम से कम 12 सीटों पर आंतरिक कलह का सामना करना पड़ रहा है, जहां सहयोगी दल सीधे मुकाबले में हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 9:04 PM
Bihar Chunav 2025: दोस्ताना मुकाबला या अंदरूनी बगावत? बिहार की इन 12 सीटों पर महागठबंधन की पार्टियां आमने-सामने!
Bihar Chunav 2025: दोस्ताना मुकाबला या अंदरूनी बगावत? बिहार की इन 12 सीटों पर महागठबंधन की पार्टियां आमने-सामने!

बिहार में सत्तारूढ़ NDA ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे के मुद्दों को सुलझाकर अंदरूनी टकराव से भले ही खुद को दूर कर लिया हो, लेकिन विपक्षी महागठबंधन के लिए ऐसा नहीं है। इन्हें कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के शब्दों में "फ्रेंडली फाइट" कहें या सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बनने से पैदा हुई मुसीबत, क्योंकि कम से कम 12 ऐसी विधानसभा सीटें हैं, जहां मुकाबले में महागठबंधन के दल ही आमने-सामने होंगे।

महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, वामपंथी दल (CPI/CPI-ML) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) शामिल हैं। गठबंधन को कम से कम 12 सीटों पर आंतरिक कलह का सामना करना पड़ रहा है, जहां सहयोगी दल सीधे मुकाबले में हैं।

अब ये अंदरूनी मुकाबले 14 नवंबर को नतीजे आने पर निर्णायक साबित हो सकते हैं, क्योंकि 2020 के चुनाव का नतीजा भी बहुत ही कम वोटों के अंतर से तय हुए था।

महागठबंधन के भीतर तीन बड़े गुटों के बीच अंदरूनी टक्कर देखने को मिल रही है:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें