NCDEX पर जीरे में हल्की रिकवरी दिख रही है । लगातार कीमतों में तीसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। जुलाई वायदा 20000 के करीब पहुंचा। लेकिन तेजी का बाद भी लगातार चौथे महीने कीमतों में दबाव कायम है। 4 महीने में जीरे के दाम 12% से ज्यादा गिरे है। 2025 में अब तक भाव 19% गिरे चुके हैं । अप्रैल में 25000 के करीब दाम पहुंचे थे।
