Rupee Check: सोमवार को भारतीय रुपया गिरकर 86 के स्तर पर आ गया। कंज्यूमर प्राइस इफ्लेशन आंकड़े आने के पहले टैरिफ टेंशन के बीच ट्रेडर्स में बेचैनी बनी रही। यहीं कारण है कि रुपये की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। साथ ही डॉलर में मजबूती और एफआईआई की निकासी भी रुपये में गिरावट की मुख्य वजह रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 19 पैसे कमजोर होकर 85.99 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 85.80 पर बंद हुआ था।