Popcorns के बाद GST 2.0 का विवाद इसबगोल तक पहुंच गया है। इंडस्ट्री ने किसानों से बीज की खरीद बंद कर दी है। इंडस्ट्री ने टैक्स व्यवस्था में ‘अस्पष्टता’ को लेकर उबलते उद्योग ने सरकार को चेतावनी दी थी । इंडस्ट्री का आरोप है कि बीजों पर जीएसटी देना उनकी पूंजी को सालभर से ज्यादा समय तक फंसा देता है। इंडस्ट्री ने बीजों को GST से छूट न मिलने तक खरीद बंद की है।