Get App

Rupee Check: रुपये में दिखी बढ़त, 26 पैसे मजबूत हुआ बंद,एक्सपर्ट ने कहा USDINR स्पॉट कीमत 85.50- 86.05 रुपये बने रहने की उम्मीद

Rupee Check: ग्लोबल स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और डॉलर के कमजोर होने के कारण मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे बढ़कर 85.68 पर बंद हुआ। फॉरेक्स ट्रेडर्स के अनुसार विदेशी फंड के प्रवाह और मजबूत घरेलू इक्विटी बाजारों ने रुपये को और मजबूत किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 4:31 PM
Rupee Check: रुपये में दिखी बढ़त, 26 पैसे मजबूत हुआ बंद,एक्सपर्ट ने कहा USDINR स्पॉट कीमत 85.50- 86.05 रुपये बने रहने की उम्मीद
Dollar Vs Rupee : इटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.75 पर खुला और 85.64-85.80 के सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद अंत में 85.68 के स्तर पर बंद हुआ

Rupee Check: ग्लोबल स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और डॉलर के कमजोर होने के कारण मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे बढ़कर 85.68 पर बंद हुआ। फॉरेक्स ट्रेडर्स के अनुसार विदेशी फंड के प्रवाह और मजबूत घरेलू इक्विटी बाजारों ने रुपये को और मजबूत किया।

इटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.75 पर खुला और 85.64-85.80 के सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद अंत में 85.68 के स्तर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 26 पैसे अधिक था।

बता दें कि सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 54 पैसे की भारी गिरावट के साथ 85.94 पर बंद हुआ।

USDINR स्पॉट कीमत 85.50- 86.05 रुपये बने रहने की उम्मीद  

सब समाचार

+ और भी पढ़ें