Get App

Rupee Fall: भारतीय रुपया US डॉलर के मुकाबले 89.85 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा, जानें एक्सपर्ट्स ने क्या कहा

Rupee Vs Dollar: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया US डॉलर के मुकाबले 32 पैसे गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर 89.85 पर आ गया। ऐसा विदेशी बाज़ारों में अमेरिकन करेंसी की मजबूती और लगातार विदेशी फंड के निकलने की वजह से हुआ

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 10:27 AM
Rupee Fall: भारतीय रुपया US डॉलर के मुकाबले 89.85 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा, जानें एक्सपर्ट्स ने क्या कहा
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया US डॉलर के मुकाबले 32 पैसे गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर 89.85 पर आ गया।

Rupee Vs Dollar:  मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया US डॉलर के मुकाबले 32 पैसे गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर 89.85 पर आ गया। ऐसा विदेशी बाज़ारों में अमेरिकन करेंसी की मजबूती और लगातार विदेशी फंड के निकलने की वजह से हुआ। फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि कॉर्पोरेट्स, इंपोर्टर्स और विदेशी पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स की मज़बूत डॉलर डिमांड ने रुपये पर दबाव डाला। इसके अलावा, कच्चे तेल की बढ़ी कीमतों ने भी इन्वेस्टर्स के सेंटिमेंट को और खराब किया।

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में, रुपया US डॉलर के मुकाबले 89.70 पर खुला और फिर 89.85 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव से 32 पैसे कम है।

सोमवार को इंट्राडे ट्रेड में 89.79 तक गिरने के बाद रुपया US डॉलर के मुकाबले 89.53 पर बंद हुआ।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स LLP के ट्रेजरी हेड और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनिल कुमार भंसाली ने कहा, "RBI बाज़ार में डॉलर बेच रहा है, लेकिन जब भारतीय रुपया बढ़ा तो उसने डॉलर खरीदे भी हैं, जिससे डिमांड बनी हुई है।" भंसाली ने आगे कहा कि, भारतीय अर्थव्यवस्था के फंडामेंटल्स जैसे 8.2 परसेंट की हाई GDP ग्रोथ, डॉलर की डिमांड के कारण दब गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें