Rupee Vs Dollar: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया US डॉलर के मुकाबले 32 पैसे गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर 89.85 पर आ गया। ऐसा विदेशी बाज़ारों में अमेरिकन करेंसी की मजबूती और लगातार विदेशी फंड के निकलने की वजह से हुआ। फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि कॉर्पोरेट्स, इंपोर्टर्स और विदेशी पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स की मज़बूत डॉलर डिमांड ने रुपये पर दबाव डाला। इसके अलावा, कच्चे तेल की बढ़ी कीमतों ने भी इन्वेस्टर्स के सेंटिमेंट को और खराब किया।
