Get App

Silver Price Today: भारत में चांदी ने हिट किया ऑलटाइम हाई, 14 साल बाद ग्लोबल मार्केट में 40 डॉलर के पार

Silver price : चांदी में आई इस तेजी की मुख्य वजह ग्लोबल आर्थिक अनिश्चितता और करेंसी की कमजोरी है। जानकारों का अनुमान है कि अगर मौजूदा रुझान जारी रहता तो 2028 तक चांदी की कीमत 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 12:57 PM
Silver Price Today: भारत में चांदी ने हिट किया ऑलटाइम हाई, 14 साल बाद ग्लोबल मार्केट में 40 डॉलर के पार
बढ़ते ट्रेड तनाव के कारण ग्लोबल और घरेलू स्तर पर चांदी की कीमतों में तेजी आई है। कमजोर रुपया भी इस तेजी को और बढ़ा रहा है

Silver hits all-time high : सोमवार, 1 सितंबर को भारत में चांदी अपने ऑलटाइम हाई पर खुली। रुपये में कमजोर और मजबूत ग्लोबल संकेतों केदम पर चांदी की कीमतें 1.23 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गईं। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी चांदी सितंबर 2011 के बाद पहली बार 40 डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंच गई। इंडस्ट्रियल मांग में तेजी,निवेश में मजबूती और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा मौद्रिक नीति में नरमी की बढ़ती उम्मीदों के कारण हाजिर बाजार में चांदी का भाव 1.6 फीसदी बढ़कर 40.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।

2028 तक चांदी की कीमत 2 लाख रुपये के पार जाने की उम्मीद

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कमोडिटी मार्केट के जानकारों का अनुमान है कि अगर मौजूदा रुझान जारी रहता तो 2028 तक चांदी की कीमत 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

रुपए की कमजोरी से भी मिला सपोर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें