Get App

चांदी ने 2025 में दिया 40% रिटर्न, Hindustan Zinc जैसी कंपनियों के शेयरों की चमक बढ़ी

बीते महीने चांदी में 10 फीसदी से ज्यादा उछाल आया। इसका असर हिंदुस्तान जिंक, वेदांता और गोल्डियम इंटरनेशनल जैसी कंपनियों के शेयरों पर दिखा। इन कंपनियों की कमाई बढ़ने की उम्मीद में इनवेस्टर्स इनके शेयरों में इनवेस्ट कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 3:39 PM
चांदी ने 2025 में दिया 40% रिटर्न, Hindustan Zinc जैसी कंपनियों के शेयरों की चमक बढ़ी
हाल में सिल्वर ईटीएफ में भी निवेश बढ़ा है। Nippon India के सिल्वर ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 10,000 करोड़ रुपये के पार हो गया है।

चांदी के कीमतें 2011 के बाद पहली बार 40 डॉलर प्रति औंस के ऊपर चल रही हैं। इसकी वजह चांदी में इनवेस्टर्स की बढ़ती दिलचस्पी है। इसका असर क्लीन एनर्जी सहित कई कंपनियों पर दिख रहा है। बीते महीने चांदी में 10 फीसदी से ज्यादा उछाल आया। इसका असर हिंदुस्तान जिंक, वेदांता और गोल्डियम इंटरनेशनल जैसी कंपनियों के शेयरों पर दिखा। इन कंपनियों की कमाई बढ़ने की उम्मीद में इनवेस्टर्स इनके शेयरों में इनवेस्ट कर रहे हैं।

हिंदुस्तान जिंक और वेदांता के शेयरों में तेजी

Hindustan Zinc के शेयरों में 2 सितंबर को 1 फीसदी से ज्यादा तेजी दिखी। 1 सितंबर को यह शेयर 3.9 फीसदी उछला था। 2 सितंबर को वेदांता के शेयरों में भी निचले स्तर से अच्छी तेजी दिखी। ज्वैलरी एक्सपोर्टर Goldiam International के शेयर बीते 5 कारोबारी सत्रों ने 11 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुके हैं। चांदी सोने के पीछे चलती दिख रही है। पहले सोने की कीमतों में जर्बदस्त तेजी देखने को मिली थी। इस साल अप्रैल में सोने का भाव 3,500 डॉलर प्रति औंस के पार चल गया था।

फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट घटाने की उम्मीद से बुलियन में तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें