Silver Price: चांदी की कीमतें आज एक और ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई हैं, जो $66.5 प्रति औंस के लेवल को पार कर गई हैं । चांदी की मौजूदा तेजी पर बात करते हुए निर्मल बांग सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और कमोडिटीज रिसर्च हेड कुणाल शाह ने कहा, चांदी की मौजूदा रैली फंडामेंटल बदलावों के बजाय स्पेक्युलेटिव एक्टिविटी की वजह से ज़्यादा है, और इन्वेस्टर्स को इन ऊंचे लेवल पर नई लॉन्ग पोजीशन लेने से बचना चाहिए।
