Get App

Silver Price: रिकॉर्ड तेजी के बाद निर्मल बांग के कुणाल शाह दे रहे है सर्तक रहने की सलाह, क्या है वजह

Silver Price: मौजूदा कीमतों पर लॉन्ग पोजीशन लेने में सहज महसूस नहीं होने की बात कही और सिर्फ इसलिए कि रेजिस्टेंस लेवल टूट गया है, टेक्निकली खरीदने की पोजीशन लेने के बजाय "वेट एंड वॉच" अप्रोच अपनाने की सलाह दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 17, 2025 पर 5:11 PM
Silver Price: रिकॉर्ड तेजी के बाद निर्मल बांग के कुणाल शाह दे रहे है सर्तक रहने की सलाह, क्या है वजह
कुणाल शाह ने कहा, चांदी की मौजूदा रैली फंडामेंटल बदलावों के बजाय स्पेक्युलेटिव एक्टिविटी की वजह से ज़्यादा है, और इन्वेस्टर्स को इन ऊंचे लेवल पर नई लॉन्ग पोजीशन लेने से बचना चाहिए।

Silver Price: चांदी की कीमतें आज एक और ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई हैं, जो $66.5 प्रति औंस के लेवल को पार कर गई हैं । चांदी की मौजूदा तेजी पर बात करते हुए निर्मल बांग सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और कमोडिटीज रिसर्च हेड कुणाल शाह ने कहा, चांदी की मौजूदा रैली फंडामेंटल बदलावों के बजाय स्पेक्युलेटिव एक्टिविटी की वजह से ज़्यादा है, और इन्वेस्टर्स को इन ऊंचे लेवल पर नई लॉन्ग पोजीशन लेने से बचना चाहिए।

शाह चांदी के मार्केट में किसी नए फंडामेंटल डेवलपमेंट के बजाय शिकागो मर्केंटाइल एक्सचेंज (CME) पर "शॉर्ट स्क्वीज़" को कीमतों में आया हालिया उछाल का कारण मानते हैं। उन्होंने कहा, "जैसे ही यह $65 प्रति औंस से नीचे आया। आप 66.5 डॉलर प्रति औंस देख रहे हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि CME पर शॉर्ट स्क्वीज़ हो रहा है।" उन्होंने मौजूदा कीमतों पर लॉन्ग पोजीशन लेने में सहज महसूस नहीं होने की बात कही और सिर्फ इसलिए कि रेजिस्टेंस लेवल टूट गया है, टेक्निकली खरीदने की पोजीशन लेने के बजाय "वेट एंड वॉच" अप्रोच अपनाने की सलाह दी।

इन्वेस्टमेंट डिमांड और फिजिकल डिमांड के बीच अंतर

शाह ने इन्वेस्टमेंट डिमांड और फिजिकल डिमांड के बीच एक बड़े अंतर को भी हाईलाइट किया। उनका मानना ​​है कि अभी की खरीदारी ज़्यादातर सट्टेबाजी पर आधारित है, जिसे उन्होंने उन निवेशकों की "FOMO (Fear Of Missing Out) खरीदारी" कहा है जो शायद पिछली रैली से चूक गए हों। इसके उलट, फिजिकल डिमांड अभी भी कम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें