Sugar production:15 दिसंबर तक चीनी उत्पादन (प्रोडक्शन) में 17% गिरावट आई है। ये कहना है कि ISMA का। वहीं NFCSF भी चीनी उत्पादन घटने की बात कह रहा है। ISMA का कहना है कि 15 दिसंबर तक 61.39 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है। 472 मिलों में 720 लाख टन गन्ने की पेराई हुई।
