Edible Oil price: सभी फूड आटिकल्स में जहां महंगाई कम होता दिखा है वहीं खाने के तेल के दाम आसमान छू रहे हैं। फूड सेक्रेटरी ने भी कहां पिछले 1 सालों में खाने के तेल में महंगाई 20-30 फीसदी बढ़ती नजर आई है। ऐसे में क्या बढ़ती कीमतें चिंता का विषय बन गई है? इसी पर सीएनबीसी-आवाज से चर्चा करते हुए जेमिनी एडिबल्स एंड फैट्स के MD प्रदीप चौधरी ने बताया कि 1 साल में खाने के तेल के दाम बढ़े हैं। उसका कारण है विदेशी बाजारों में दाम बढ़ना, सरकार ने पहले ड्यूटी बढ़ाई फिर घटा दी है यहीं कारण है कि दाम बढ़े हैं। लेकिन मेरा मानना है कि कीमतों को 1 साल से नहीं देखना चाहिए। बाकी खाने-पीने की चीजों के मुकाबले दाम कम बढ़े है।