Credit Cards

भारत में एक्सपोर्ट प्रतिबंध के बाद रिकॉर्ड हाई पर पहुंची गेहूं की कीमतें

भारत की तरफ से गेहूं के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध के ऐलान के बाद सोमवार को गेहूं की कीमतें रिकॉर्ड हाई लगाती नजर आई.

अपडेटेड May 16, 2022 पर 5:00 PM
Story continues below Advertisement
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के साथ ही गेहूं की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। घरेलू बाजार में भी गेहूं के भाव तेजी से बढ़ते नजर आ रहे थे।

भारत की तरफ से गेहूं के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध के ऐलान के बाद सोमवार को गेहूं की कीमतें रिकॉर्ड हाई लगाती नजर आई। गौरतलब है कि भारत में इस सीजन में समय से पहले हिट वेब शुरु होने के कारण गेहूं के उत्पादन पर नेगेटिव असर पड़ा है। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के साथ ही गेहूं की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। घरेलू बाजार में भी गेहूं के भाव तेजी से बढ़ते नजर आ रहे थे।

खाद्य सुरक्षा को देखते हुए भारत सरकार ने देश से गेहूं के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद से बाजार में गेहूं की कीमतों में और तेजी आती दिख रही है। यूरोपियन बाजारमें आज गेहूं का भाव 435 Euro (453 डॉलर ) प्रति टन पर पहुंच गया।

आरबीआई जून में एक बार फिर बढ़ाएगा ब्याज दरें, अगली तिमाही तक 5.15% तक हो सकता है रेपो रेट : रायटर्स पोल


गौरतलब है कि हाल के दिनों में घरेलू बाजार में गेहूं की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। इसके चलते फ्लोर मिलों और उपभोक्ताओं को मुश्किल का सामान करना पड़ रहा है। सरकार गेहूं की कीमतों को बढ़ने से रोकना चाहती है।

अप्रैल में गेहूं की होलसेल कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है। इसके दाम 5-7 फीसदी तक चढ़े हैं। खुले बाजार में गेहूं के दाम MSP से ज्यादा हैं। किसान अपनी उपज खुले बाजार में बेच रहे हैं। किसानों की दिलचस्पी सरकार को गेहूं बेचने में नहीं है।

इधर, समय से पहले तेज गर्मी पड़ने से फसल पर बुरा असर पड़ा है। सरकार ने 2021-22 फसल वर्ष के लिए गेहूं प्रोडक्शन का अनुमान 5.7 फीसदी घटाया है। यह अनुमान 11.13 करोड़ टन से घटाकर 10.50 करोड़ टन किया गया है। बता दें कि पिछले फसल वर्ष में 10.95 करोड़ टन गेहूं का उत्पादन हुआ था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।