Get App

Jubilant FoodWorks Q4 Results: उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन; मुनाफा 93% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान

Jubilant FoodWorks ने Q4FY25 में उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए हैं। मुनाफा 93% बढ़ा, EBITDA और राजस्व में भी दमदार ग्रोथ दिखी। Domino’s India की मजबूत डिलीवरी ग्रोथ के बीच कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 14, 2025 पर 9:15 PM
Jubilant FoodWorks Q4 Results: उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन; मुनाफा 93% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान
Domino’s India ब्रांड ने भी मार्च तिमाही में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई।

Jubilant FoodWorks Q4 Results: देश की प्रमुख क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) और भारत में Domino’s की फ्रैंचाइजी संभालने वाली कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा ₹49.5 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹25.6 करोड़ था। यानी सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 93% बढ़ा है।

सीएनबीसी-टीवी18 के पोल में ₹32 करोड़ के शुद्ध मुनाफे का अनुमान जताया गया था, लेकिन कंपनी के असल नतीजे इससे कहीं बेहतर निकले। इसी तरह, स्टैंडअलोन राजस्व भी 19.1% की वृद्धि के साथ ₹1,587 करोड़ पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह ₹1,332.3 करोड़ था।

EBITDA और मार्जिन में मजबूती

परिचालन स्तर पर जुबिलेंट फूडवर्क्स का प्रदर्शन खासा मजबूत रहा। चौथी तिमाही में स्टैंडअलोन EBITDA ₹305.4 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹255.2 करोड़ था। यानी EBITDA में 19.7% की सालाना वृद्धि देखने को मिली। EBITDA मार्जिन मामूली सुधार के साथ 19.2% पर रहा, जो पिछले साल 19.1% था। विश्लेषकों का अनुमान था कि यह मार्जिन 17.5% रहेगा, लेकिन कंपनी ने इस मोर्चे पर भी बेहतर प्रदर्शन किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें