अदाणी ग्रुप अगले 3-4 साल में रिटेल इनवेस्टर्स से 30,000 से 40,000 करोड़ रुपये जुटाएगा। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि इसका मकसद फंड के स्रोत को डायवर्सिफाई करना और जोखिम घटाना है। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 400 करोड़ करुपये का पहला नॉन-कन्वर्बिटल डिबेंचर (NCDs) लॉन्च किया है। नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर की अवधि 2 से 5 साल तक है और इनकी प्रभावी सालाना यील्ड 9.25% से 9.90% है। यह NCD पहले ही दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया।
