बाबा रामदेव, योग की दुनिया में जितने जाने जाते हैं, बिजनेस जगत में भी वो उतने ही मशहूर हैं। उन्होंने कामयाबी का लंबा सफर तय किया है। CORPORATE WORLD में पतंजलि और रुचि सोया उनकी सफलता की कहानी कहते हैं। बाबा रामदेव ने जैसे ही हाथ लगाया है, वैसे ही रुचि सोचा की किस्मत चमक उठी। इसके शेयर में निवेशकों को शानदार रिटर्न मिल रहा है। वही, पतंजलि की पैठ भी मजबूत होती जारी है, इसलिए अब सबको उसके IPO का इंतजार है। इन्हीं सब मुद्दों पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ हैं बाबा रामदेव।