अमेरिकी मांग को पूरा करने के लिए एपल (Apple) इस साल भारत में अपनी आगामी iPhone 17 सीरीज के प्रो मॉडल्स का उत्पादन काफी ज्यादा बढ़ा रही है। यह बात मनीकंट्रोल को मामले की जानकारी रखने वाले लोगों से पता चली है। यह इस बात का संकेत है कि भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में एपल की मैन्युफैक्चरिंग के विस्तार को लेकर चिंता जताई है लेकिन कंपनी के एक्सपेंशन प्लांस में बदलाव नहीं है। एपल की ग्लोबल सप्लाई चेन स्ट्रैटेजी में भारत की भूमिका बढ़ रही है।