Get App

डोनाल्ड ट्रंप के ऐतराज के बावजूद Apple भारत में बढ़ाएगी iPhone 17 Pro मॉडल्स का उत्पादन

डोनाल्ड ट्रंप ने Apple के CEO टिम कुक से भारत में iPhone का उत्पादन बंद करने और इसके बजाय अमेरिका में iPhone बनाने को कहा है। कंपनी के अधिकारियों ने भारत के अधिकारियों को आश्वासन दिया है कि भारत के लिए Apple की निवेश योजनाएं बरकरार हैं

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 15, 2025 पर 8:57 PM
डोनाल्ड ट्रंप के ऐतराज के बावजूद Apple भारत में बढ़ाएगी iPhone 17 Pro मॉडल्स का उत्पादन
Apple की ग्लोबल सप्लाई चेन स्ट्रैटेजी में भारत की भूमिका बढ़ रही है।

अमेरिकी मांग को पूरा करने के लिए एपल (Apple) इस साल भारत में अपनी आगामी iPhone 17 सीरीज के प्रो मॉडल्स का उत्पादन काफी ज्यादा बढ़ा रही है। यह बात मनीकंट्रोल को मामले की जानकारी रखने वाले लोगों से पता चली है। यह इस बात का संकेत है कि भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में एपल की मैन्युफैक्चरिंग के विस्तार को लेकर चिंता जताई है लेकिन कंपनी के एक्सपेंशन प्लांस में बदलाव नहीं है। एपल की ग्लोबल सप्लाई चेन स्ट्रैटेजी में भारत की भूमिका बढ़ रही है।

एक सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया, "आगामी iPhone 17 सीरीज के प्रो मॉडल्स का स्केल-अप इस साल होगा क्योंकि Apple की योजना अमेरिका में iPhone की ज्यादातर मांग भारत से पूरी करने की है। iPhone Pro मॉडल्स की मांग अमेरिका में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा, भारत में प्रो मॉडल्स की मांग बढ़ रही है, इसलिए स्केल-अप किया जा रहा है।"

भारत में iPhone 17 सीरीज का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू

सूत्र ने बताया कि भारत में एपल की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर फॉक्सकॉन iPhone 17 प्रो मॉडल का उत्पादन बढ़ाएगी। फॉक्सकॉन ने भारत में iPhone 17 सीरीज का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स भी नए लाइनअप के लिए केसिंग जैसे कंपोनेंट्स के ट्रायल प्रोडक्शन में शामिल है। एपल ने पिछले वर्ष फॉक्सकॉन के जरिए तमिलनाडु स्थित अपने श्रीपेरम्बदूर प्लांट में टॉप ऑफ द लाइन iPhone Pro मॉडल्स बनाना शुरू किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें