Arvind Fashions Q4 Results: अरविंद फैशंस लिमिटेड ने शनिवार 17 मई को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसे 93.15 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा उठाना पड़ा। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 24.3 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में मार्च तिमाही के दौरान बढ़ोतरी देखी गई और यह सालाना आधार पर 8.8 फीसदी बढ़कर 1,189 करोड़ रुपये रहा। बता दें कि अरविंद फैशंस, देश की दिग्गज अपैरल कंपनियों में से एक है। साथ ही यह टॉमी हिलफिगर, केल्विन क्लेन, यूएस पोलो एसोसिएशन और एरो समेत कई ग्लोबल ब्रांड्स की रिटेलर भी है।
