Get App

Arvind Fashions Q4 Results: मार्च तिमाही में ₹93 करोड़ का शुद्ध घाटा, फिर भी इतने रुपये का डिविडेंड बांटेगी कंपनी

Arvind Fashions Q4 Results: अरविंद फैशंस लिमिटेड ने शनिवार 17 मई को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसे 93.15 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा उठाना पड़ा। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 24.3 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में मार्च तिमाही के दौरान बढ़ोतरी देखी गई और यह सालाना आधार पर 8.8 फीसदी बढ़कर 1,189 करोड़ रुपये रहा

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 17, 2025 पर 8:32 PM
Arvind Fashions Q4 Results: मार्च तिमाही में ₹93 करोड़ का शुद्ध घाटा, फिर भी इतने रुपये का डिविडेंड बांटेगी कंपनी
Arvind Fashions Q4 Results: बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रति शेयर 1.60 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है

Arvind Fashions Q4 Results: अरविंद फैशंस लिमिटेड ने शनिवार 17 मई को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसे 93.15 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा उठाना पड़ा। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 24.3 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में मार्च तिमाही के दौरान बढ़ोतरी देखी गई और यह सालाना आधार पर 8.8 फीसदी बढ़कर 1,189 करोड़ रुपये रहा। बता दें कि अरविंद फैशंस, देश की दिग्गज अपैरल कंपनियों में से एक है। साथ ही यह टॉमी हिलफिगर, केल्विन क्लेन, यूएस पोलो एसोसिएशन और एरो समेत कई ग्लोबल ब्रांड्स की रिटेलर भी है।

अरविंद फैशंस का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 158.6 करोड़ रुपये रहा। इसका ऑपेरेटिंग प्रॉफिट भी एक साल पहले के 12.3 फीसदी से बेहतर होकर 13.34 फीसदी पर रहा, जो बेहतर कॉस्ट कंट्रोल और ब्रांड परफॉर्मेंस को दिखाता है

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रति शेयर 1.60 रुपये के डिविडेंड की भी सिफारिश की है। हालांकि अभी इस फैसले पर शेयरधारकों की मंजूरी लिया जाना बाकी है।

कंपनी ने बताया कि उससे वित्त वर्ष के दौरान तय किए गए अपने सभी प्रमुख लक्ष्य हासिल किए। इसमें रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड (RoCE) को बढ़ाकर 20 फीसदी के पार ले जाने का लक्ष्य भी शामिल है, जो सालाना आधार पर 4 फीसदी की बढ़ोतरी है। वहीं इसका इन्वेंट्री टर्न लगभग 4x पर स्थिर रहा, जबकि शुद्ध वर्किंग कैपिटल दिन 58 पर रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें