एक्सिस बैंक (Axis Bank) की तरफ से मैक्स लाइफ (MAX LIFE) में और हिस्सा खरीद का प्रस्ताव संभव है। एक्सिस बैंक MAX LIFE में अतिरिक्त 7 प्रतिशत हिस्सा खरीद सकता है। CNBC-TV18 को सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है। सूत्रों के मुताबिक 85 रुपए प्रति शेयर के भाव पर अतिरिक्त 7 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदी जा सकती है। IRDAI द्वारा AXIS BANK के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जायेगा। IRDAI का कहना है कि इस तरह की डील्स में फेयर मार्केट और यूनिफॉर्म प्राइसिंग आवश्यक है। IRDAI ने पिछला ट्रांजैक्शन मंजूर किया था। इस प्रस्ताव के बाद ये सौदा 429 करोड़ से बढ़कर 1139 करोड़ हो जाएगा। हालांकि इस खबर पर AXIS BANK और MAX LIFE की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।