BSE Q4 Results: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 364% की वृद्धि के साथ ₹493.04 करोड़ रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में ₹106.16 करोड़ था। कंपनी की कोर ऑपरेशन से इनकम 75% बढ़कर ₹847 करोड़ रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह ₹484 करोड़ थी।