Get App

तीन कंपनियों के ऑर्डर बुक में बड़ा बदलाव, फटाक से 10% तक उछल गए शेयर, आपके पास है कोई?

इन तीन कंपनियों के शेयर आज 10% तक उछल गए। यह तेजी इन तीनों कंपनियों के ऑर्डर बुक में बड़े बदलाव के चलते आई है। इसमें से दो कंपनियों को तो ऑर्डर्स मिले हैं जबकि दूसरी तरफ एक कंपनी ने ऑर्डर प्लेस किया है लेकिन इनकी डिलीवरी से कंपनी की क्षमता में इजाफा होगा। चेक करें कि इनमें से आपके पोर्टफोलियो में कौन-कौन से स्टॉक्स हैं?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 1:06 PM
तीन कंपनियों के ऑर्डर बुक में बड़ा बदलाव, फटाक से 10% तक उछल गए शेयर, आपके पास है कोई?
विक्रम सोलर (Vikram Solar), एसीएमई सोलर (ACME Solar) और एसपीएमएल इंफ्रा (SPML Infra); इन तीनों में लिस्टेड कंपनियों के ऑर्डर बुक में आज बड़ा फेर-बदल हुआ है। इसका असर इन तीनों कंपनियों के शेयरों पर भी दिखा और ये 10% तक उछल गए।

विक्रम सोलर (Vikram Solar), एसीएमई सोलर (ACME Solar) और एसपीएमएल इंफ्रा (SPML Infra); इन तीनों में लिस्टेड कंपनियों के ऑर्डर बुक में आज बड़ा फेर-बदल हुआ है। इसका असर इन तीनों कंपनियों के शेयरों पर भी दिखा और ये 10% तक उछल गए। सबसे तेज उछाल तो विक्रम सोलर के शेयरों में दिखी जो इंट्रा-डे में बीएसई पर 10.45% उछलकर ₹356.65 पर पहुंच गया। फिलहाल यह 9.49% की तेजी के साथ ₹353.50 पर है। एसीएमई सोलर के शेयर अभी 3.32% की बढ़त के साथ ₹306.30 पर हैं लेकिन इंट्रा-डे में यह 6.19% उछलकर ₹314.80 पर पहुंच गया था। अब बात करें एसपीएमएल इंफ्रा की तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 4.10% चढ़कर ₹296.75 पर पहुंच गया था। फिलहाल यह 2.53% की बढ़त के साथ ₹292.25 पर है।

Vikram Solar

विक्रम सोलर को एलएंडटी कंस्ट्रक्शन (L&T Construction) से हाई एफिसिएंसी वाले 336 मेगावाट के सौर मॉड्यूल की सप्लाई का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इसे गुजरात के खावड़ा में स्थापित किया जाएगा। इसके तहत कंपनी एन-टाइप टेक्नोलॉजी पर बने लेटेस्ट हाइपरसोल जी12आर मॉड्यूल देगी। इसमें 80% तक बाईफेशियल्टी में सुधार, ऊंचे तापमान पर काम करने की क्षमता में सुधार, और सालाना 0.4% या इससे कम के क्षरण जैसी खूबियां है। इन मॉड्यूल्स से बैलेंस ऑफ सिस्टम (BoS) एफिसिएंसी बढ़ने और लेवलाइज्ड कॉस्ट ऑफ एनर्जी (LCoE) के कम होने की उम्मीद है जिससे सोलर पावर की लागत कम होगी और इसकी पहुंच बढ़ेगी।

ACME Solar

सब समाचार

+ और भी पढ़ें