विक्रम सोलर (Vikram Solar), एसीएमई सोलर (ACME Solar) और एसपीएमएल इंफ्रा (SPML Infra); इन तीनों में लिस्टेड कंपनियों के ऑर्डर बुक में आज बड़ा फेर-बदल हुआ है। इसका असर इन तीनों कंपनियों के शेयरों पर भी दिखा और ये 10% तक उछल गए। सबसे तेज उछाल तो विक्रम सोलर के शेयरों में दिखी जो इंट्रा-डे में बीएसई पर 10.45% उछलकर ₹356.65 पर पहुंच गया। फिलहाल यह 9.49% की तेजी के साथ ₹353.50 पर है। एसीएमई सोलर के शेयर अभी 3.32% की बढ़त के साथ ₹306.30 पर हैं लेकिन इंट्रा-डे में यह 6.19% उछलकर ₹314.80 पर पहुंच गया था। अब बात करें एसपीएमएल इंफ्रा की तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 4.10% चढ़कर ₹296.75 पर पहुंच गया था। फिलहाल यह 2.53% की बढ़त के साथ ₹292.25 पर है।