Samvardhana Motherson Shares: गाड़ियों के पार्ट्स बनाने वाली समवर्धन मदरसन के शेयर आज रॉकेट बन गए। यह तेजी ग्रुप की तरफ से पांच साल की योजना के खुलासे पर आई है। समवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने पांच साल की योजना का खुलासा किया तो इसके शेयरों पर निवेशक टूट पड़े और भाव 4% से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 4.22% के उछाल के साथ ₹98.59 पर है। इंट्रा-डे में यह 4.33% चढ़कर ₹98.70 पर पहुंच गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 27 सितंबर 2024 को बीएसई पर यह एक साल के हाई ₹144.74 पर था। इस हाई से 9 महीने में यह 50.55% टूटकर ₹7 अप्रैल 2025 को ₹71.57 पर आ गया।