IDBI Bank Divestment: आईडीबीआई बैंक के विनिवेश की प्रक्रिया जल्द ही आखिरी चरण में प्रवेश कर सकती है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक इसकी हिस्सेदारी के लिए दुबई की सरकार के स्वामित्व वाली एमेरिट्स एनबीडी (Emirates NBD), प्रेम वत्स की फेयरफैक्स इंडिया होल्डिंग्स (Fairfax India Holdings), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और ओकट्री कैपिटल मैनेजमेंट (Oaktree Capital Management) के बीच तगड़ी फाइट होने वाली है। इन चारों को केंद्रीय बैंक आरबीआई से फिट और प्रॉपर मानते हुए बोली लगानी की मंजूरी मिल गई है। अब आईडीबीआई बैंक के वित्तीय बोली लगाने की प्रक्रिया में इनके शामिल होने की उम्मीद है।