Get App

IDBI Bank के विनिवेश का काम पहुंचा यहां तक, कोटक बैंक समेत इन चार के बीच कड़ी टक्कर की गुंजाइश

IDBI Bank Divestment: सरकार और एलआईसी (LIC), दोनों मिलकर विनिवेश प्रक्रिया के तहत आईडीबीआई बैंक में अपनी 60.7% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में हैं। इसके लिए कोटक बैंक समेत चार निवेशकों के नाम चल रहें जिनके बीच तगड़ी फाइट दिख सकती है। चेक करें विनिवेश की इस प्रक्रिया में कब क्या हुआ और इसके कब तक पूरा होने की उम्मीद है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 2:05 PM
IDBI Bank के विनिवेश का काम पहुंचा यहां तक, कोटक बैंक समेत इन चार के बीच कड़ी टक्कर की गुंजाइश
IDBI Bank Divestment: आईडीबीआई बैंक के विनिवेश की प्रक्रिया जल्द ही आखिरी चरण में प्रवेश कर सकती है।

IDBI Bank Divestment: आईडीबीआई बैंक के विनिवेश की प्रक्रिया जल्द ही आखिरी चरण में प्रवेश कर सकती है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक इसकी हिस्सेदारी के लिए दुबई की सरकार के स्वामित्व वाली एमेरिट्स एनबीडी (Emirates NBD), प्रेम वत्स की फेयरफैक्स इंडिया होल्डिंग्स (Fairfax India Holdings), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और ओकट्री कैपिटल मैनेजमेंट (Oaktree Capital Management) के बीच तगड़ी फाइट होने वाली है। इन चारों को केंद्रीय बैंक आरबीआई से फिट और प्रॉपर मानते हुए बोली लगानी की मंजूरी मिल गई है। अब आईडीबीआई बैंक के वित्तीय बोली लगाने की प्रक्रिया में इनके शामिल होने की उम्मीद है।

Emirates और Fairfax के बीच तगड़ी टक्कर!

विनिवेश की प्रक्रिया में शामिल एक बैंकर का कहना है कि आईडीबीआई बैंक में एमिरेट्स और फेयरफैक्स की बराबर दिलचस्पी है और इनके बीच बिडिंग को लेकर तगड़ी टक्कर दिख सकती है। हालांकि बैंकर के मुताबिक कोटक महिंद्रा बैंक भी अधिक पीछे नहीं दिख रहा है और आईडीबीआई बैंक पर फाइनल ड्यू डिलिजेंस यानी बिडिंग प्रोसेस में हिस्सा लेने के लिए इसकी तैयारी आखिरी चरण में है।

चार साल पहले हुआ था विनिवेश का ऐलान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें