बर्मन ग्रुप ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (REL) का अधिग्रहण करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही वह रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड का प्रमोटर बन गया है। ग्रुप के प्रवक्ता की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ' हमें यह बताते हुए खुशी महसूस हो रही है कि हमने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया है और इस तरह हम उसके प्रमोटर बन गए हैं। हम अपने रेगुलेटर्स, शेयरहोल्डर्स और अन्य स्टेकहोल्डर्स का शुक्रिया करते हैं, जिन्होंने ग्रुप में भरोसा जताया है।'