कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (ICL) को मंजूरी दे दी है। अल्ट्राटेक सीमेंट ने इस साल जुलाई में इंडिया सीमेंट्स में 32.37 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया था। यह डील 3,954 करोड़ रुपये में हुई थी। इसके तहत प्रमोटर्स और उनके सहयोगियों द्वारा हिस्सेदारी की बिक्री की जानी है।