Credit Cards

ACC Q4 Results: शुद्ध मुनाफा 20% गिरकर रहा ₹751 करोड़, ₹7.5 के डिविडेंड का ऐलान

ACC Q4 Earnings: कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में उसके खर्च एक साल पहले के मुकाबले बढ़कर 5,514.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एसीसी लिमिटेड का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा लगभग 3 प्रतिशत बढ़ गया

अपडेटेड Apr 24, 2025 पर 3:55 PM
Story continues below Advertisement
ACC के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 13 जून 2025 है।

ACC March Quarter Results: अदाणी ग्रुप की कंपनी एसीसी लिमिटेड का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 751.04 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 943.39 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 12.7 प्रतिशत बढ़कर 5991.67 करोड़ रुपये रहा। मार्च 2024 तिमाही में यह 5316.75 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में उसके खर्च एक साल पहले के मुकाबले बढ़कर 5,514.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो एक साल पहले 4,875.61 करोड़ रुपये के थे। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एसीसी लिमिटेड का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 20,789.10 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के रेवेन्यू 19,681.01 करोड़ रुपये से 5.6 प्रतिशत ज्यादा है। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा लगभग 3 प्रतिशत बढ़कर 2402.27 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 2335.08 करोड़ रुपये था।

डिविडेंड को मंजूरी, रिकॉर्ड डेट भी तय


एसीसी लिमिटेड के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 7.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड मंजूर किया है। इस पर 26 जून को होने वाली कंपनी के बोर्ड की 89वीं सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। मंजूरी मिलने पर डिविडेंड का पेमेंट 1 जुलाई को या उसके बाद किया जाएगा। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 13 जून 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

'बिरयानी बाय किलो' की पेरेंट कंपनी में 80.72% हिस्सेदारी खरीदेगी Devyani International, शेयर में 2% की तेजी

ACC Ltd. का शेयर हरे निशान में बंद

24 अप्रैल को एसीसी लिमिटेड का शेयर बीएसई पर लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 2068 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 38800 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले एक साल में 19 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 56.69 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।