Adani Energy Solutions March Quarter Results: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 87 प्रतिशत बढ़कर 713.66 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 381.29 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा 647.15 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 तिमाही में 361.44 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय एक साल पहले से लगभग 36 प्रतिशत बढ़कर 6,596.39 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में यह 4,855.18 करोड़ रुपये थी। कंपनी के खर्च 5,411.60 करोड़ रुपये के रहे, जो मार्च 2024 तिमाही में 4,358.83 करोड़ रुपये के थे।
वित्त वर्ष 2025 में मुनाफा और इनकम
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 921.69 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1,195.61 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की कुल आमदनी बढ़कर 24,446.55 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 17,218.31 करोड़ रुपये थी।
24 अप्रैल को अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर बीएसई पर 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 962.05 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.15 लाख करोड़ रुपये है। शेयर पिछले 3 महीनों में लगभग 22 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं केवल 2 सप्ताह में 15 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 69.94 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।