Adani Green Q1 Results: मुनाफा और रेवेन्यू में 31% की छलांग, नतीजों के बाद उछला स्टॉक

Adani Green Q1 Results: अदाणी ग्रीन ने Q1 FY26 में मुनाफा और रेवेन्यू में 31% की वृद्धि दर्ज की। परिचालन क्षमता और ऊर्जा बिक्री में तेज उछाल के साथ शेयरों में भी तेजी आई। जानिए रिजल्ट की पूरी डिटेल।

अपडेटेड Jul 28, 2025 पर 6:42 PM
Story continues below Advertisement
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का मार्च 2025 में समाप्त पिछली तिमाही की तुलना में प्रदर्शन और बेहतर रहा।

Adani Green Q1 Results: अदाणी ग्रुप की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर ₹824 करोड़ पर पहुंच गया। यह पिछले साल की समान अवधि में ₹629 करोड़ था। रेवेन्यू भी इसी अनुपात में 31 प्रतिशत बढ़कर ₹3,312 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले यह ₹2,528 करोड़ था।

तिमाही आधार पर 115% बढ़ा मुनाफा

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का मार्च 2025 में समाप्त पिछली तिमाही की तुलना में प्रदर्शन और बेहतर रहा। मुनाफा ₹383 करोड़ से बढ़कर ₹824 करोड़ हो गया, यानी 115 प्रतिशत की बढ़त। वहीं रेवेन्यू ₹2,666 करोड़ से 24 प्रतिशत बढ़कर ₹3,312 करोड़ पर पहुंचा।


कंपनी का EBITDA 31 प्रतिशत बढ़कर ₹3,108 करोड़ रहा। EBITDA मार्जिन 92.8 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो इंडस्ट्री में सबसे अधिक है।

ऑपरेशनल कैपेसिटी 45% बढ़ी

अदाणी ग्रीन ने बताया कि FY26 की पहली तिमाही में उसकी परिचालन क्षमता 45 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 15.8 गीगावॉट तक पहुंच गई। बीते एक वर्ष में कुल 4.9 गीगावॉट नई क्षमता जोड़ी गई।

इस दौरान कुल ऊर्जा बिक्री भी 42 प्रतिशत बढ़कर 10,479 मिलियन यूनिट पर पहुंच गई, जो FY22 की सालाना बिक्री से अधिक है।

सौर, पवन और हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स में विस्तार

अदाणी ग्रीन ने इस तिमाही में 3,763 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र चालू किए। इसमें गुजरात के खवड़ा में 2,463 मेगावॉट, राजस्थान में 1,050 मेगावॉट और आंध्र प्रदेश में 250 मेगावॉट की परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, 585 मेगावॉट पवन ऊर्जा और 534 मेगावॉट हाइब्रिड ऊर्जा परियोजनाएं भी शुरू की गईं।

कंपनी ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में उसकी पावर जनरेशन 45 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक दर (CAGR) से बढ़ी है।

अदाणी ग्रीन के शेयरों में तेजी

जून तिमाही के नतीजों के बाद अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 3.39% प्रतिशत की तेजी के साथ ₹1,009.00 पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक 2.20% बढ़ा है। हालांकि, पिछले एक साल में स्टॉक 45.05% नीचे आया है।

यह भी पढ़ें : NSDL IPO है कमाई की खान; IDBI Bank, SBI, NSE जैसे शुरुआती निवेशकों को लगेगा रिटर्न का जैकपॉट

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Jul 28, 2025 5:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।