Credit Cards

Axis Bank Q3 Results: दिसंबर 2024 तिमाही में मुनाफा 4% बढ़ा, शुद्ध ब्याज आय में 9% का इजाफा

Axis Bank Q3 Earnings: अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में बैंक का कोर ऑपरेटिंग प्राॅफिट सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 10,102 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान एक्सिस बैंक का ग्रॉस NPA रेशियो घटकर 1.46 प्रतिशत और नेट NPA रेशियो घटकर 0.35 प्रतिशत रह गया

अपडेटेड Jan 16, 2025 पर 4:49 PM
Story continues below Advertisement
Axis Bank ने दिसंबर तिमाही के दौरान 130 नई ब्रांच खोलीं।

Axis Bank December Quarter Result: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4 प्रतिशत बढ़कर 6,304 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 6071.10 करोड़ रुपये था। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दिसंबर तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध ब्याज आय एक साल पहले के मुकाबले 9 प्रतिशत बढ़कर 13,606 करोड़ रुपये हो गई।

Axis Bank का शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.93 प्रतिशत रहा। ऑपरेटिंग प्राॅफिट सालाना आधार पर 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 10,534 करोड़ रुपये और कोर ऑपरेटिंग प्राॅफिट सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 10,102 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच कुल आय 36,926.14 करोड़ रुपये हो गई, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 33,516 करोड़ रुपये थी।

एसेट क्वालिटी कितनी सुधरी


शेयर बाजारों को दी गई सूचना के मुताबिक, दिसंबर 2024 तिमाही में एक्सिस बैंक का ग्रॉस NPA रेशियो घटकर 1.46 प्रतिशत रह गया। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 1.58 प्रतिशत था। इसी तरह नेट NPA रेशियो भी कम होकर 0.35 प्रतिशत पर आ गया, जो एक साल पहले 0.36 प्रतिशत था।

Infosys Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 11% बढ़ा नेट प्रॉफिट, अनुमान से बेहतर रहे नतीजे

लोन और डिपॉजिट

एक्सिस बैंक के एडवांसेज का आंकड़ा ​दिसंबर ​2024 के आखिर तक 10,14,564.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो दिसंबर 2023 के आखिर से 9 प्रतिशत ज्यादा है। रिटेल लोन सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़े। दिसंबर महीने के आखिर में डिपॉजिट 10,95,882.77 करोड़ रुपये पर थे, जो एक साल पहले से 9 प्रतिशत ज्यादा रहे।

एक्सिस बैंक​ ने दिसंबर तिमाही के दौरान 130 नई ब्रांच खोलीं। अब इसकी 5,706 डॉमेस्टिक ब्रांच और 202 बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट बैंकिंग आउटलेट हैं। 31 दिसंबर 2024 तक बैंक के ATM की संख्या 14,476 थी।

एक्सिस बैंक का शेयर बढ़त में बंद

16 जनवरी को बीएसई पर एक्सिस बैंक का शेयर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 1040.20 रुपये पर बंद हुआ। बैंक का मार्केट कैप 3.21 लाख करोड़ रुपये हो गया है। बैंक में 91.77 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। शेयर 6 महीनों में 20 प्रतिशत टूट चुका है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।