जून तिमाही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 46.6 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,293.5 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में बैंक का मुनाफा 882 करोड़ रुपये था। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि संबंधित अवधि में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम में शानदार बढ़ोतरी रही और यह 20 पर्सेंट बढ़कर 2,799 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,340 करोड़ रुपये था।
