Bharti Airtel Q3 Result : भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 91 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 1,588 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 830 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी का कुल राजस्व 35,804 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 29,867 करोड़ रुपये था। इसका मतलब है कि राजस्व भी सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़ा है। वहीं, कंपनी का ARPU सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 193 रुपये हो गया है।
