Get App

Central Bank of India Q2 Results: सितंबर तिमाही में 51% बढ़ा नेट प्रॉफिट, NII में 13% का उछाल

Central Bank of India Q2 results: ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) में मामूली वृद्धि हुई, जो तिमाही आधार पर 4.54 फीसदी से बढ़कर 4.59 फीसदी हो गई। इसके विपरीत, नेट एनपीए में सुधार हुआ और यह पिछली तिमाही के 0.73 फीसदी से घटकर 0.69 फीसदी हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2024 पर 2:39 PM
Central Bank of India Q2 Results: सितंबर तिमाही में 51% बढ़ा नेट प्रॉफिट, NII में 13% का उछाल
Central Bank of India ने आज 17 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Central Bank of India Q2: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने आज 17 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 51 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 912.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 605.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। नतीजों के बीच आज बैंक के शेयरों में 2.58 फीसदी की तेजी आई है और यह BSE पर 58.87 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

NII में 13% का उछाल

सितंबर तिमाही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 13 फीसदी की वृद्धि हुई और यह पिछले साल की समान तिमाही में ₹3021 करोड़ से बढ़कर ₹3410 करोड़ हो गई। ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) 4.59 फीसदी पर रहा, जिसमें सालाना 3 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई है। प्रोविजन कवरेज रेश्यो 96.31% पर पहुंच गया, जिसमें 377 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी है। बैंक का कुल कारोबार 7.07 फीसदी बढ़कर ₹644,858 करोड़ हो गया, जबकि एक वर्ष पहले यह ₹602,284 करोड़ था।

कैसे रहे तिमाही नतीजे?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें