Central Bank of India Q2: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने आज 17 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 51 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 912.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 605.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। नतीजों के बीच आज बैंक के शेयरों में 2.58 फीसदी की तेजी आई है और यह BSE पर 58.87 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
