Coal India Q4 Results : माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी Coal India ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 18 फीसदी घटकर 5,528 करोड़ रुपये पर आ गया है। कर्मचारियों के वेतन संशोधन के लिए ऊंचा प्रावधान करने की वजह से कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है। हालांकि, पूरे FY23 में कंपनी के मुनाफे में 62 फीसदी का उछाल देखने को मिला है और यह 28125 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जबकि FY22 में कंपनी को 17378 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसके साथ ही कंपनी ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा भी दिया है।