Federal Bank Q2 Results : प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक ने आज 16 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 35.54 फीसदी बढ़कर 953.82 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा CNBC-TV18 के 835.1 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक रहा। 30 सितंबर 2023 को बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 16.72 फीसदी बढ़कर 2,056.42 करोड़ रुपये हो गई है। यह 2,002.8 करोड़ रुपये के अनुमान के अनुरूप रही।
