Get App

Federal Bank Q2 Results: सितंबर तिमाही में 35% बढ़ा मुनाफा, एसेट क्वालिटी में सुधार

Federal Bank Q2 Results: बैंक की एसेट क्वालिटी स्टेबल बनी हुई है। इसका ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) Q1FY24 में 2.38 फीसदी से सुधरकर 2.26 फीसदी हो गया है। बैंक का नेट एनपीए 0.64 फीसदी रहा, जो एक साल पहले 0.69 फीसदी था

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Oct 16, 2023 पर 2:13 PM
Federal Bank Q2 Results: सितंबर तिमाही में 35% बढ़ा मुनाफा, एसेट क्वालिटी में सुधार
प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक ने आज 16 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है।

Federal Bank Q2 Results : प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक ने आज 16 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 35.54 फीसदी बढ़कर 953.82 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा CNBC-TV18 के 835.1 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक रहा। 30 सितंबर 2023 को बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 16.72 फीसदी बढ़कर 2,056.42 करोड़ रुपये हो गई है। यह 2,002.8 करोड़ रुपये के अनुमान के अनुरूप रही।

एसेट क्वालिटी में सुधार

इसके अलावा, बैंक की एसेट क्वालिटी में तिमाही आधार पर सुधार हुआ है। इसका ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) Q1FY24 में 2.38 फीसदी से सुधरकर 2.26 फीसदी हो गया है। बैंक का नेट एनपीए 0.64 फीसदी रहा, जो एक साल पहले 0.69 फीसदी था। आज 16 अक्टूबर को बैंक के शेयरों में 0.64 फीसदी की गिरावट आई है और यह 148.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। बैंक का ग्रॉस एनपीए 4,436 करोड़ रुपये रहा, जो जून तिमाही में 4,434 करोड़ रुपये था, जबकि नेट एनपीए तिमाही आधार  पर 1,274 करोड़ रुपये से 1229 करोड़ रुपये हो गया।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें