Credit Cards

HDFC AMC Q1 Results: मुनाफा 26% बढ़कर ₹604 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू में भी 35% का इजाफा

HDFC AMC Q1 Results: एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने सोमवार सोमवार 15 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2024) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 26.4 फीसदी बढ़कर 603.76 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 477.41 करोड़ रुपये था। वहीं मार्च तिमाही में HDFC AMC का शुद्ध मुनाफा 540.84 करोड़ रुपये था

अपडेटेड Jul 15, 2024 पर 3:33 PM
Story continues below Advertisement
HDFC AMC Q1 Results: कंपनी का रेवेन्यू जून तिमाही में 34.9% बढ़कर 775.24 करोड़ रुपये रहा

HDFC AMC Q1 Results: एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने सोमवार सोमवार 15 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2024) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 26.4 फीसदी बढ़कर 603.76 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 477.41 करोड़ रुपये था। वहीं मार्च तिमाही में HDFC AMC का शुद्ध मुनाफा 540.84 करोड़ रुपये था। कंपनी का मुनाफा बाजार के अनुमानों से अधिक रहा। ब्लूमबर्ग के एक सर्वे में तीन एनालिस्ट्स ने कंपनी के मुनाफे के 478 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।

कंपनी का रेवेन्यू जून तिमाही में 34.9 फीसदी बढ़कर 775.24 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 574.54 करोड़ रुपये था।

प्राइवेट सेक्टर की इस जीवन बीमा कंपनी का जून तिमाही में नेट प्रीमयम इनकम (NII) 12,548 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी अवधि में 11,508 करोड़ रुपये था। वीएनबी मार्जिन 25 प्रतिशत रहा। जबकि न्यू बिजनेस का प्रीमियम सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़कर 6,400 करोड़ रुपये रहा।


कंपनी का सालना प्रीमियम इक्विवैलेंट (APE) 23 प्रतिशत बढ़ा, जो बाजार की 24 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीदों से थोड़ा कम है। जून तिमाही के दौरान APE 2,866 करोड़ रुपये रहा। नतीजों के साथ ही कंपनी के बोर्ड ने 2,000 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाने की भी मंजूरी दी है।

इस बीच HDFC AMC के शेयरों में नतीजों के बाद तेजी देखी गई। दोपहर 3 बजे के करीब कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 4,221 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक करीब 30 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 76 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- Bank of Maharashtra Q1 Result: नेट प्रॉफिट 47% बढ़कर 1,293.5 करोड़ रुपये, शेयरों में तेजी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।