HDFC Life Q3 Results: एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने आज 15 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 14 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 415 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 365 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयरों में आज करीब 1 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 594.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। एचडीएफसी लाइफ ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
