HDFC Q4: देश की दिग्गज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इन नतीजों के मुताबिक चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3700 करोड़ रुपए रह है जबकि इसके 3306 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 16.36 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और ये पिछले वित्त वर्ष के इसी अवधि के 3179.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 3700 करोड़ रुपए पर रहा है।