Get App

HDFC Q4 results: मुनाफे में सालाना आधार पर दिखी 16% की बढ़ोत्तरी, 30 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान

HDFC के बोर्ड ने मार्च 2022 में खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए 30 रुपए प्रति शेयर डिवीडेंड का भी ऐलान किया है जो पिछले साल घोषित 23 रुपए प्रति शेयर डिवीडेंड से ज्यादा है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 02, 2022 पर 4:38 PM
HDFC Q4 results: मुनाफे में सालाना आधार पर दिखी 16% की बढ़ोत्तरी, 30 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
चौथी तिमाही में कंपनी की AUM ग्रोथ सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ी है। 31 मार्च 2022 तक कंपनी की कुल प्रोविजनिंग 13,506 करोड़ रुपए रही है

HDFC Q4: देश की दिग्गज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इन नतीजों के मुताबिक चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3700 करोड़ रुपए रह है जबकि इसके 3306 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 16.36 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और ये पिछले वित्त वर्ष के इसी अवधि के 3179.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 3700 करोड़ रुपए पर रहा है।

31 मार्च 2022 को खत्म हुई चौथी तिमाही में कंपनी की ब्याज आय 4601 करोड़ रुपए पर रही है। हालांकि इसके 4358.3 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। कंपनी की ब्याज आय में सालाना आधार पर 14 फीसदी की बढ़त देखने को मिल है। ये पिछले साल की चौथी तिमाही के 4064.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 4601 करोड़ रुपए पर रहा है।

HDFC के बोर्ड ने मार्च 2022 में खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए 30 रुपए प्रति शेयर डिवीडेंड का भी ऐलान किया है जो पिछले साल घोषित 23 रुपए प्रति शेयर डिवीडेंड से ज्यादा है। कंपनी के बोर्ड ने NCDs के जरिए 1.25 लाख करोड़ रुपए जुटाने को भी मंजूरी दे दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें