HDFC Securities Results : एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की सहायक कंपनी स्टॉकब्रोकर एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने कहा कि मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष में उसका कर चुकाने के बाद मुनाफा बढ़कर 1,125 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की तुलना में कंपनी के मुनाफे में 18 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। कंपनी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए फाइनेंस कॉस्ट घटाने के बाद शुद्ध रेवन्यू 2,479 करोड़ रुपये रहा। इसमें पिछले वर्ष में हुई आय की तुलना में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।