Hyundai India Q2 Results: शुद्ध मुनाफे और रेवेन्यू दोनों में आई गिरावट, शेयर 2% से अधिक लुढ़का

Hyundai India Q2 Results: हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार 12 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2024) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर16 फीसदी घटकर 1,375 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 8 फीसदी घटकर 17,260 करोड़ रुपये रहा।

अपडेटेड Nov 12, 2024 पर 2:47 PM
Story continues below Advertisement
Hyundai India Q2 Results: हुंडई इंडिया की सितंबर तिमाही में घरेलू बिक्री 5.75% घटकर 1,49,639 यूनिट्स रही

Hyundai India Q2 Results: हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार 12 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2024) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 16 फीसदी घटकर 1,375 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा कि घरेलू और एक्सपोर्ट्स मार्केट में कमजोर बिक्री के चलते उसका मुनाफा प्रभावित हुआ।

वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 7.5 फीसदी घटकर 17,260 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 18,660 करोड़ रुपये रहा था। शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद हुंडई मोटर का यह पहला तिमाही नतीजा है।

हुंडई मोटर इंडिया ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसकी घरेलू बिक्री 5.75 फीसदी घटकर 1,49,639 यूनिट्स रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,58,772 यूनिट्स रही थी।


बता दें कि हुंडई मोटर, भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है। इसके पास फिलहाल 15 फीसदी मार्केट शेयर है। कंपनी के शेयर पिछले महीने अक्टूबर में स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए। इसके IPO का साइज करीब 3.3 अरब डॉलर था, जो देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है।

तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद हुंडई इंडिया के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई। दोपहर 2.15 बजे के करीब, हुंडई इंडिया के शेयर एनएसई पर करीब 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ 1,788.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- Swiggy ने IPO के लिए दी ₹275 करोड़ की फीस, मर्चेंट बैंकर्स हुए मालामाल, कल लिस्टिंग

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।