IndiGo December Quarter Result: एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 18 प्रतिशत घटकर 2448.80 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 2998.1 करोड़ रुपये रहा था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.6 प्रतिशत बढ़कर 22110.7 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 19452.1 करोड़ रुपये था।