Get App

IndiGo Q3 Result: दिसंबर तिमाही में मुनाफा 18% गिरा, रेवेन्यू 13% बढ़ा

IndiGo Q3 Earnings: दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी के कुल खर्च 20465.7 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 17063.8 करोड़ रुपये के थे। इंटरग्लोब एविएशन में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 49.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने पिछले एक साल में 43 प्रतिशत की तेजी देखी है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 24, 2025 पर 6:04 PM
IndiGo Q3 Result: दिसंबर तिमाही में मुनाफा 18% गिरा, रेवेन्यू 13% बढ़ा
InterGlobe Aviation का मार्केट कैप 1.60 लाख करोड़ रुपये है।

IndiGo December Quarter Result: एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 18 प्रतिशत घटकर 2448.80 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 2998.1 करोड़ रुपये रहा था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.6 प्रतिशत बढ़कर 22110.7 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 19452.1 करोड़ रुपये था।

दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी के कुल खर्च 20465.7 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 17063.8 करोड़ रुपये के थे। इंटरग्लोब एविएशन का मार्केट कैप 1.60 लाख करोड़ रुपये है। दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 49.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

पैसेंजर 12.7 प्रतिशत बढ़े

दिसंबर 2024 तिमाही में इंडिगो की कैपेसिटी सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 40.8 अरब पैसेंजर हो गई। पैसेंजर्स की संख्या एक साल पहले के मुकाबले 12.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3.1 करोड़ हो गई। फ्यूल कॉस्ट 6.1 प्रतिशत कम होकर 6422.6 करोड़ रुपये पर आ गई, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 6841.4 करोड़ रुपये थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें