Jio Financial Services Q3 results: नेट प्रॉफिट 293 करोड़, NII रही 269 करोड़ रुपये

Jio Financial Services को दिसंबर तिमाही में 293 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो कि पिछली तिमाही से कम रहा। पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 668 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर तिमाही में कंपनी की शुद्ध ब्याज आय भी पिछली तिमाही से घटकर 269 करोड़ रुपये रही

अपडेटेड Jan 15, 2024 पर 7:32 PM
Story continues below Advertisement
Reliance Industries की नई लिस्टेड कंपनी Jio Financial Services के शेयर BSE पर 4.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 266.80 रुपये पर बंद हुए
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Jio Financial Services Q3 results: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की नई सूचीबद्ध सहायक कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) ने आज सोमवार 15 जनवरी को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किये। दिसंबर तिमाही में कंपनी को 293 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो कि पिछली तिमाही से कम रहा। पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 668 करोड़ रुपये रहा था। इस तिमाही में कंपनी की शुद्ध ब्याज आय भी पिछली तिमाही से घटकर 269 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने अगस्त 2023 में शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने के बाद अपनी दूसरी तिमाही की घोषणा में कहा कि इसकी कुल ब्याज आय 414 करोड़ रुपये रही थी। उस समय कंपनी की कुल आय 413 करोड़ रुपये रही थी।

    इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि उसने सीनियर मैनेजमेंट में दो नई नियुक्तियां भी की है।

    Jio Financial Services ने एक एक्सचेंज नोटिफिकेशन में कहा "निदेशक मंडल ने नॉमिनेशन एंड रिकमंडेशन कमिटी और ऑडिट कमिटी की सिफारिश पर 15 जनवरी, 2024 से दो नियुक्तियां की है। कंपनी के ग्रुप हेड - इंटरनल ऑडिट के रूप में रूपाली अधिकारी सावंत (Rupali Adhikari Sawant) की नियुक्ति की है। जबकि ग्रुप चीफ कॉम्पिलियांस ऑफिसर के रूप में सुधीर रेड्डी गोवुला (Sudheer Reddy Govula) की नियुक्ति को मंजूरी दी है। ये नियुक्ति आरबीआई सर्कुलर के अनुसार, 15 जनवरी, 2024 से चार साल की अवधि के लिए होगी।"


    Reliance 2.2 करोड़ डॉलर में बेचेगी अपनी सहायक कंपनी आरईसी सोलर नॉर्वे

    इससे पहले, 4 जनवरी को, Jio फाइनेंशियल सर्विसेज ने ब्लैकरॉक फाइनेंशियल मैनेजमेंट के साथ भारत में म्यूचुअल फंड व्यवसाय शुरू करने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India (SEBI) के पास कागजात दाखिल किये थे।

    इस पर सैद्धांतिक मंजूरी SEBI के पास विचाराधीन है। ज्वाइंट वेंचर के रूप में कंपनियों ने 19 अक्टूबर, 2023 को आवेदन जमा किया था। ऐसा 31 दिसंबर, 2023 तक म्यूचुअल फंड आवेदनों की अपडेटेड लिस्ट से पता चला है।

    Reliance Industries की नई सूचीबद्ध कंपनी Jio Financial Services के शेयर बीएसई पर 4.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 266.80 रुपये पर बंद हुए।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

    (डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

     

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।