Jio Financial Services Q3 results: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की नई सूचीबद्ध सहायक कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) ने आज सोमवार 15 जनवरी को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किये। दिसंबर तिमाही में कंपनी को 293 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो कि पिछली तिमाही से कम रहा। पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 668 करोड़ रुपये रहा था। इस तिमाही में कंपनी की शुद्ध ब्याज आय भी पिछली तिमाही से घटकर 269 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने अगस्त 2023 में शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने के बाद अपनी दूसरी तिमाही की घोषणा में कहा कि इसकी कुल ब्याज आय 414 करोड़ रुपये रही थी। उस समय कंपनी की कुल आय 413 करोड़ रुपये रही थी।