Get App

Jio Financial Services Q3 results: नेट प्रॉफिट 293 करोड़, NII रही 269 करोड़ रुपये

Jio Financial Services को दिसंबर तिमाही में 293 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो कि पिछली तिमाही से कम रहा। पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 668 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर तिमाही में कंपनी की शुद्ध ब्याज आय भी पिछली तिमाही से घटकर 269 करोड़ रुपये रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 15, 2024 पर 7:32 PM
Jio Financial Services Q3 results: नेट प्रॉफिट 293 करोड़, NII रही 269 करोड़ रुपये
Reliance Industries की नई लिस्टेड कंपनी Jio Financial Services के शेयर BSE पर 4.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 266.80 रुपये पर बंद हुए

Jio Financial Services Q3 results: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की नई सूचीबद्ध सहायक कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) ने आज सोमवार 15 जनवरी को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किये। दिसंबर तिमाही में कंपनी को 293 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो कि पिछली तिमाही से कम रहा। पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 668 करोड़ रुपये रहा था। इस तिमाही में कंपनी की शुद्ध ब्याज आय भी पिछली तिमाही से घटकर 269 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने अगस्त 2023 में शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने के बाद अपनी दूसरी तिमाही की घोषणा में कहा कि इसकी कुल ब्याज आय 414 करोड़ रुपये रही थी। उस समय कंपनी की कुल आय 413 करोड़ रुपये रही थी।

इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि उसने सीनियर मैनेजमेंट में दो नई नियुक्तियां भी की है।

Jio Financial Services ने एक एक्सचेंज नोटिफिकेशन में कहा "निदेशक मंडल ने नॉमिनेशन एंड रिकमंडेशन कमिटी और ऑडिट कमिटी की सिफारिश पर 15 जनवरी, 2024 से दो नियुक्तियां की है। कंपनी के ग्रुप हेड - इंटरनल ऑडिट के रूप में रूपाली अधिकारी सावंत (Rupali Adhikari Sawant) की नियुक्ति की है। जबकि ग्रुप चीफ कॉम्पिलियांस ऑफिसर के रूप में सुधीर रेड्डी गोवुला (Sudheer Reddy Govula) की नियुक्ति को मंजूरी दी है। ये नियुक्ति आरबीआई सर्कुलर के अनुसार, 15 जनवरी, 2024 से चार साल की अवधि के लिए होगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें