LIC Q1 Results : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC ने FY24 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1299 फीसदी बढ़ा है और यह 9543 करोड़ रुपये हो गया है। इन्वेस्टमेंट पर अधिक इनकम के चलते कंपनी के मुनाफे में यह बढ़त देखने को मिली है। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 682 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। 30 जून तक ग्रॉस NPA 2.48 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 5.84 फीसदी था। कंपनी का नेट एनपीए पिछले वर्ष के बराबर ही शून्य रहा।