Lupin Q1 Results: फार्मा कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड ने आज 6 अगस्त को FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 77.2 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 801.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले साल की समान तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 452.3 करोड़ रुपये था। कंपनी ने इस दौरान अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए हैं। इस बीच आज ल्यूपिन के शेयरों में 2.05 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1907 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।