Get App

Lupin Q1 Results: जून तिमाह में 77% बढ़ा नेट प्रॉफिट, अनुमान से बेहतर रहे नतीजे

Lupin june quarter Results: ऑपरेटिंग लेवल पर इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ल्यूपिन का EBITDA 22.9% बढ़कर ₹1,240.9 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹856.3 करोड़ था। बाजार ने जून तिमाही के लिए ₹1017.5 करोड़ के EBITDA की भविष्यवाणी की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 06, 2024 पर 11:18 PM
Lupin Q1 Results: जून तिमाह में 77% बढ़ा नेट प्रॉफिट, अनुमान से बेहतर रहे नतीजे
Lupin Q1 Results: फार्मा कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड ने आज 6 अगस्त को FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Lupin Q1 Results: फार्मा कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड ने आज 6 अगस्त को FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 77.2 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 801.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले साल की समान तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 452.3 करोड़ रुपये था। कंपनी ने इस दौरान अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए हैं। इस बीच आज ल्यूपिन के शेयरों में 2.05 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1907 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

Lupin के रेवेन्यू में 16.3 फीसदी का उछाल

जून तिमाही के दौरान ल्यूपिन लिमिटेड का रेवेन्यू 16.3 फीसदी बढ़कर ₹5600.3 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹4,814 करोड़ था। बता दें कि CNBC-TV18 पोल ने जून तिमाही में ₹564.7 करोड़ के मुनाफे की उम्मीद जताई थी। वहीं, 5145.9 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का अनुमान था।

ऑपरेटिंग लेवल पर इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ल्यूपिन का EBITDA 22.9% बढ़कर ₹1,240.9 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹856.3 करोड़ था। CNBC-TV18 पोल ने जून तिमाही के लिए ₹1017.5 करोड़ के EBITDA की भविष्यवाणी की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें